20 Indian Army soldiers have been martyred in the violent clash between India and China in the Galvan valley of Ladakh. Among the martyrs is a soldier from Kanker in Chhattisgarh. Which has been confirmed by the Additional SP of Kanker. Former Chhattisgarh Chief Minister Dr. Raman Singh paid homage. And said that the country will not forget their sacrifice
लद्दाख की गालवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हुए हैं. शहीदों में छत्तीसगढ़ के कांकेर का भी एक जवान शामिल है. जिसकी पुष्टि कांकेर के एडिशनल एसपी ने की है. छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने श्रद्धाजंलि अर्पित की. और कहा देश उनके बलिदान को नहीं भूलेगा
#Chhattisgarh #RamanSingh #oneindiahindi